10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पुलिस ने काटे डीजे व बेंकट हॉल संचालकों के चालान

हरिद्वार। रात्रि में दस बजे के बाद डीजे बजाने पर थाना कनखल पुलिस ने कई डीजे व बेंकट हॉल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान किए है। थाना पुलिस के अनुसार बीती रात ध्वनि प्रदूषण की सूचना पर कार्यवाही करते हुए जगजीतपुर, मिस्सरपुर, बुढ़ी माता मंदिर के आसपास बने बैंकट हॉल में निर्धारित समय के पश्चात डीजे बजने पर डीजे एवं बैंकट हॉल संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। इस दौरान दो संचालकों से पांच-पांच हजार रूपए चालान राशि वसूल की गयी तथा 3 संचालकों का 10-10 हजार रूपए का कोर्ट चालान किया गया। पुलिस ने क्षेत्र के सभी डीजे संचालक, बैंकट हॉल स्वामी व बैंड वालों को चेतावनी दी कि निर्धारित समय के बाद डीजे या बैण्ड बजाए जाने की शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्यवाही  की जाएगी।


शेयर करें