पंचायत चुनाव और कांवड़ मेले पर रहेगी पुलिस की नजर

पौड़ी(आरएनएस)। एसएसपी पौड़ी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और आगामी कांवड़ मेले को लेकर संचार व अभिसूचना कार्मिकों बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि संचार व अभिसूचना पुलिस के आंख, कान और तंत्र अभिन्न अंग है। उन्होंने पंचायत चुनाव व कांवड़ मेले के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने चुनाव के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन और कांवड़ मेले को भी सकुशल संपंन कराने को लेकर कर्मचारियों को निर्देश दिए। कहा कि संचार शाखा में नियुक्त कार्मिक आपातकालीन नंबर 112 के माध्यम से मिलने वाली सूचनाओं को जल्द संबंधित थाने को पहुंचाए। एसएसपी ने जिले में विभिन्न जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी करने, गंभीर सूचनाओं के मिलने पर संबंधित थाने के साथ-साथ वरिष्ठ अफसरों को समय से सूचित कराने के निर्देश दिए। कहा कि पंचायत चुनाव व कांवड़ मेले में जिन स्थानों पर आरटी सेट लगने हैं उन स्थानों का चिह्नित करने हुए इन व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए। कहा कि चुनाव व कांवड़ मेले के दौरान होने वाली हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखे। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव में शराब वितरण, धन प्रलोभन संबंधी मामलों व वोटरों को डराने-धमकाने के मामलों की जल्द जानकारी दे। एसएसपी ने बाहरी व्यक्तियों की गहनता से जांच व छानबीन करने व सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश भी दिए। बैठक में एएसपी संचार अनूप काला, निरीक्षक संचार मनीष कुमार, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई सूरज चौहान, उपनिरीक्षक अभिसूचना विनोद चौहान आदि शामिल रहे।