लापता युवक का शव मींग गदेरे में मिला

almora property
almora property

चमोली। नगर क्षेत्र थराली से लापता युवक का शव 13वें दिन बाद पिंडर नदी में मींग गदेरे के पास पत्थरों के बीच फंसा मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला उप चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। दरअसल 27 अप्रैल की रात से विकासखंड देवाल के अंतर्गत ल्वाणी, ताजपुर गांव का 27 वर्षीय युवक सूरज सिंह बिष्ट पुत्र उमराव सिंह थराली नगर के मुख्य बाजार से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। युवक के पिता उमराव सिंह ने 28 अप्रैल की देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट थराली थाने में दर्ज कराई थी। तब से थाना पुलिस के साथ ही ल्वाणी, ताजपुर के ग्रामीण लापता की खोज में जुटे हुए हैं। इस बीच आशंका के चलते थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को भी बुलाया। उसके द्वारा भी बीते सोमवार तक राफ्टर के सहयोग से पिंडर नदी में लापता की तलाश की गई किंतु उसे सफलता नहीं मिली। आज सुबह मीन गदेरे के आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने नदी में एक शव के पिंडर नदी के उस पार पत्थरों के बीच फंसे होने की सूचना पर पुलिस बल मामले के विवेचनाधिकारी एसआई दिनेश पवांर के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची। नारायणबगड़ चौकी में तैनात कांस्टेबल हरीश बड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला। परिजनों ने उसकी पहचान सूरज के रूप में की। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर एसआई पंवार, नारायणबगड़ रिपोर्टिंग चौकी के इंचार्ज अंकित कुमार बिलवाल, कांस्टेबल कृष्णा, मनवीर मौजूद थे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is