पूर्व सीएम के निर्माणाधीन पेट्रोप पंप का मलबा डालने पर चालान

almora property
almora property

नई टिहरी। देवप्रयाग पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो ट्रकों का दस-दस हजार रुपये के चालान की कार्रवाई करते हुए एक ट्रक सीज किया है। देवप्रयाग थाने के एसएसआई अनिरुद्व मैठाणी ने बताया कि ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर पाली पुलिया के समीप निर्माणधीन पेट्रोल पंप का मलबा बदरीनाथ राजमार्ग पर डाले जाने के मामले में ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह निवासी सतपुली के खिलाफ कार्रवाई करते दस हजार रुपये का चालान किया है। बताया कि सासंद व पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का बदरीनाथ हाईवे के समीप पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका मलबा ट्रक चालक द्वारा पाली पुलिया के समीप बदरीनाथ हाईवे का मलबा डाला जा रहा था। चारधाम यात्रा के मद्देनजर राजमार्ग पर मलबा न डालने की पूर्व में चेतावनी दी गई थी। उसके बावजूद ट्रक चालक द्वारा हाईवे के किनारे भारी मलबे के साथ बोल्डर भी डाले जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर मामले में पुलिस ने देवप्रयाग के समीप रेत से ओवर लोडिंग ट्रक चालक प्रदीप सिंह निवासी ग्राम जखोली तहसील गजा का दस हजार रुपये का चालन कर ट्रक को सीज कर दिया।

शेयर करें
Please Share this page as it is