अलकनंदा-नंदाकिनी के संगम पर दस साल बाद भी नहीं बना पुल

चमोली। अलकनंदा और नंदाकिनी के संगम पर पिछले दस सालों से क्षतिग्रस्त पड़ा पैदल झूला पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। पुल का काम पूरा नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। मंगरोली गांव के पूर्व प्रधान तेजवीर कंडेरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पैदल पुल निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत नंदप्रयाग के अधिशासी अधिकारी से लिखित और मौखिक रूप से मांग करने के बाद भी आज तक पुल निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में नंदाकिनी नदी में बाढ़ आने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल क्षतिग्रस्त होने से ग्राम पंचायत मासौं, देवखाल, सेम, सांकरी, गंजेड़, दादड़, डिडोली, मंगरौली, नंदप्रयाग, झूलाबगड़ आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों को संगम पर जाने के लिए करीब चार किलोमीटर की अतिरिक्त पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। नगर पंचायत नंदप्रयाग की ओर से चार वर्ष पूर्व पुल निर्माण कार्य शुरु किया गया, लेकिन अभी तक नदी के एक ओर का अवेडमेंट का निर्माण ही हो पाया है। उन्होंने शीघ्र पुल निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है।


शेयर करें