पूर्व सीएम हरीश रावत का आरोप, केदारनाथ में भाजपा की मार्केटिंग करने आए हैं पीएम मोदी

हरिद्वार। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा भाजपा की मार्केटिंग और राजनीतिक भाषण देने के लिए हैं। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने 130 करोड़ रुपये की कई पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। कांग्रेस नेता ने हरिद्वार के तिलभंडेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कहा, ‘प्रधानमंत्री यहां राजनीतिक भाषण देने आए हैं। वह अपनी पार्टी की मार्केटिंग के लिए आए हैं। हम अपने शिव मंदिरों में ज्योतिर्लिंग देखते हैं। हम अपने शिव मंदिरों में भगवान केदार को देखते हैं। हम शिव मंदिरों में जल चढ़ाने जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता शिव मंदिरों में पानी डाल रहे हैं, वे 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में ऐसा कर रहे हैं।

 

केदारनाथ में बोले पीएम मोदी बोले- उत्तराखंड का है आने वाला दशक

 

हम देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और लोकतंत्र की रक्षा की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘अगर महंगाई थोड़ी और बढ़ी तो लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाएंगे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। 2017 के चुनावों में, बीजेपी ने 57 विधानसभा सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 11 और बाकी सीटों पर जीत हासिल की।


शेयर करें