पौड़ी: लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट

पौड़ी। बीते गुरुवार की रात से हो रही बारिश से नानघाट पंपिंग पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे शहर के कई मोहल्लों में शहरवासियों को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ रहा है। उपभोक्तओं ने जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।
पौड़ी के कई मोहल्लों में पिछले 2 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिन से हो रही बारिश से नानघाट पंपिंग पेयजल योजना पैठाणी के समीप क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे शहर के अपर चोपड़ा, लोअर चोपड़ा, पेट्रोल पंप मोहल्ला, बिचली रांई, डांडा पानी सहित आधा दर्जन मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उपभोक्तओं ने जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। वहीं, जल संस्थान के सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठूडी ने बारिश से नानघाट पेयजल योजना पैठाणी के समीप क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश से लाइन में मलबा आदि भर जाने से लाइन कई जगहों पर चोक हो गई है। बताया कि मौके पर विभागीय टीम को भेज दिया गया है। टीम पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।


शेयर करें