टिहरी डीएम ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर ली बैठक

almora property
almora property

नई टिहरी। आगामी 18 दिसंबर को जनपद में महिला और परुषों के लिए आयोजित की जाने वाली पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी व अग्निशमक परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डीएम डा. सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। परीक्षा जनपद में 20 केंद्रों पर सुबह 11 से एक बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में लगभग पांच हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। डीएम गहरवार ने परीक्षा को कुशलता से संपन्न कराने को सभी नामित सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा केन्द्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य व केन्द्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि आयोग के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रश्न पुस्तिकाओं के गोपनीय सील्ड पैकेट खोले जाने, किसी महत्वपूर्ण गतिविधि तथा उत्तर पुस्तिकाओं के गोपनीय पैकेट सील कराये जाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देशित किया गया कि परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने-अपने केन्द्रों पर एक ब्रीफिंग करके अन्तरीक्षकों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों से अवगत करा दें। समस्त प्रधानाचार्य व केन्द्र पर्यवेक्षक तथा परीक्षा से संबंधित समस्त स्टाफ नो रिलेशन सर्टिफिकेट भर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केन्द्र पर फोटोस्टेट मशीन वाला कमरा सील हो। केन्द्र पर्यवेक्षक परीक्षा तिथि के लिए 3 सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन कर लें, जिसमें एक महिला शिक्षक या अधिकारी अवश्य हो। कहा कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सीटिंग व्यवस्था अवश्य जांच लें। कहा कि प्रश्न-पुस्तिका के सील पैकेट्स कोषागार से परीक्षा दिवस को यथासम्भ्व परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पहले लेकर सैक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। सभी प्रधानाचार्य व केन्द्र पर्यवेक्षक परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घण्टा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रश्न पुस्तिका को प्राप्त कराने में विलम्ब न हो। कहा कि परीक्षा संबंधी कोई भी शंका होने पर पर समस्या का निराकरण करा सकते हैं, इसके लिए वाट्सएप गु्रप बनाने के निर्देश दिये गए। अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रोक या डिजिटल गैजेट परीक्षा केन्द्र पर लाने की अनुमति नहीं है। कक्ष निरीक्षक व परीक्षा से सम्बद्ध स्टाफ भी मोबाइल फोन को परीक्षा कक्ष में नही ले जा सकेंगे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is