4.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

almora property
almora property

श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने पराग डेरी निकट आयकर भवन मोड के पास एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि चेकिंग के दौरान युवक से करीब 4.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिसकी लागत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवक स्मैक का एडिक्टेड है और स्मैक को स्थानीय युवाओं व मजदूरों को भी ऊंचे दाम पर बेचता है। कहा आरोपी तेज प्रकाश(38) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में सीओ श्यामदत्त नोटियाल, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान, उपनिरीक्षक वेदप्रकाश, आरक्षी सुंदर सिंह, आरक्षी कमल रावत शामिल रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is