महंगाई : शादियों का सीजन, सोने के भाव छू रहे आसमान

देहरादून। शादियों के इस सीजन में गहने बनाना आम लोगों को महंगा पड़ेगा। दरअसल, बीते दस दिनों में सोना करीब दो हजार रुपये महंगी होकर 53850 रुपये तोला पहुंच गई हैं। आने वाले दिनों में भी इसमें गिरावट की उम्मीद कम ही है। सोने के रेट में दो से तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
नवंबर अंतिम सप्ताह में शुक्रास्त खत्म हो जाएंगे और शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। लिहाजा, इन दिनों जेवरात बनाने के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ हैं, लेकिन जेवरात बनाना पहले से महंगा पड़ रहा है। कारण यह है कि दीपावली के बाद से सोने के रेट लगातार बढ़े हैं। नवंबर में तो सोना हर दिन महंगा हुआ है। सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मेसन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने के कारण सोना महंगा हो रहा है। क्रिसमस तक सोने चांदी के रेट में ऐसे ही बढ़ोतरी रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इसवक्त चांदी 63850 रुपये किलो चल रही है, दस दिन पहले चांदी के रेट 60100 रुपये किलो थे। उधर, धर्मपुर शिव मंदिर के पुजारी पंडित अरुण सती ने बताया ने इस बार जून से शुक्रास्त शुरू हो गए थे, नवंबर अंत में शुक्रस्त खत्म होने हो जाएंगे। नवंबर आखिरी सप्ताह से 14 दिसंबर तक शादियों का सीजन रहेगा। लिहाजा, इस दौरान जेवरात की खरीदारी जमकर होगी।


शेयर करें