प्रवासी पक्षियों का शिकार कर आरोपी फरार

हल्द्वानी। प्रवासी पक्षियों के शिकार की सूचना पर वन विभाग की एसओजी टीम ने हरिपुरा और बौर जलाशय में छापेमारी की। भनक लगने पर शिकारी मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके से 12 मृत प्रवासी पक्षी और एक बाइक बरामद की है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह के निर्देश पर वन विभाग की एसओजी टीम ने एसओजी प्रभारी आरएन गौतम के नेतृत्व में शनिवार दोपहर को हरिपुरा और बौर जलाशय में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। जलाशय में प्रवासी पक्षियों का शिकार कर रहे शिकारी छापेमारी की भनक लगते ही नाव में बैठकर फरार हो गए। वन दरोगा कैलाश तिवारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान गूलरभोज निवासी जाकिर, अयूब, मो. यूनुस, बाबू उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। टीम ने मौके से 12 मृत प्रवासी पक्षी और एक बाइक बरामद की है। एसडीओ शिवराज चंद ने बताया कि प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। टीम में वन दरोगा डीएस साही, पीसी तिवारी, जगदीश बिनवाल, मोहम्मद ताहिर, वाहन चालक राहुल कन्याल शामिल रहे।


शेयर करें