पीएम आवास में घर बनने पर दी पांच हजार की धनराशि

पौड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत घर काम पूरा होने के बाद पांच हजार की धनराशि दी जाएगी। इस संबंध में सीएम ने घोषणा की थी कि पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बनने वाले आवास के पूरा होने पर घर के उपयोग हेतु आवश्यक साजो-सामान की खरीद हेतु लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा पांच हजार की अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी। परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद के 139 आवास पूरे होने पर सभी लाभार्थियों के खाते में (आरटीजीएस) के माध्यम से यह धनराशि भेज दी गई है। बताया कि जिले में कुल 6 लाख 95 हजार की धनराशि लाभार्थियों के खातों में दी गई है।


शेयर करें