पिकअप वाहन में 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

almora property
almora property

बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस ने 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेश पर बागेश्वर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार 14 दिसम्बर को कोतवाली बागेश्वर की पुलिस टीम द्वारा शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व वाहन चैकिंग के दौरान एसबीआई तिराहा बागेश्वर में वाहन पिकअप संख्या UK 02 CA 1177 की तलाशी ली गई। पिकअप वाहन को चालक सुरेन्द्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र जैत सिंह निवासी बिलौना बागेश्वर चला रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन पिकअप में मक्डॉवेल्स नं0 1 रम की 56 पेटियां (कुल 672 बोतल) अंग्रेजी शराब अवैध रखी पायी गयी। वाहन में अवैध शराब मिलने पर पर अभियुक्त चालक के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा कोतवाली पुलिस टीम को ₹2500 नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। यहाँ पुलिस टीम में कैलाश सिह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, आरक्षी सुनील बहुगुणा कोतवाली बागेश्वर आरक्षी जितेन्द्र कुमार कोतवाली बागेश्वर, चालक महेन्द्र सिह जीना कोतवाली बागेश्वर शामिल रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is