लाखों की लागत से बनी पटवारी चौकी बनी अराजक तत्वों का अड्डा

almora property
almora property

बागेश्वर। तहसील के देवतोली पटवारी चौकी में लाखों रुपये की धनराशि खर्च हुई, लेकिन इसका उपयोग एक दिन भी नहीं हो पाया है। अब यह भवन अराजक तत्वों की शरणस्थली बन गया है। खस्ताहाल भवन की चौखट और खिड़की के दरवाजे गायब हैं। सोलर लाइट, पानी की टंगी समेत सभी सामान गायब हो गया है। क्षेत्र के लोगों ने इस उपेक्षा पर कड़ी आपत्ति जताई है।भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कृपाल सिंह रावत, पूर्व जिलापंचायत सदस्य शंकर राम, आनंद देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन बोरा ने देवतोली चौकी का उपयोग करने तथा राजस्व उपनिरीक्षक को यहां तैनात रहने के निर्देश देने की मांग की है।

शेयर करें
Please Share this page as it is