पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

रुड़की। 43 वर्षीय मजदूर का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। गांव सुसाड़ी कला निवासी राकेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि भाई राजेश उर्फ काला (43) छह माह से गांव दुगचाडी थाना देवबंद उत्तर प्रदेश निवासी किसान के यहां खेत में मजदूरी करता है। चार दिन पूर्व बीमार होने के कारण उसका भाई काम पर दुगचाडी नहीं जा सका था। शनिवार सुबह वह काम पर चला गया था। लेकिन शाम तक भी भाई वापस नहीं आया था। रात करीब नौ बजे भाई का फोन आया तो वह डरा हुआ था। बताया था कि जिसके यहां वह नौकरी करता है वह उसे वापस घर नहीं आने दे रहे हैं।
तहरीर में बताया कि दोबारा रात करीब ग्यारह बजे परिजनों ने राजेश के फोन पर बात करने की कोशिश की। लेकिन राजेश से कोई जवाब नहीं मिल पाया। रविवार सुबह करीब सात बजे गांव के कुछ लोग शौच के लिए खेत में गए थे। खेत में शीशम के पेड़ पर उन्होंने एक व्यक्ति का शव लटकते देखा। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए तो देखा कि शव की शिनाख्त में वह राजेश निकला। मृतक के भाई राकेश कुमार का आरोप है कि जिस किसान के यहां उसका भाई नौकरी करता था उन्होंने ही मारकर उसके भाई को शीशम के पेड़ पर लटका दिया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


शेयर करें