04/08/2020
ब्रेन स्ट्रोक के चलते वन कर्मी की मौत



बागेश्वर। धरमधर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ब्रेन स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। उन्होंने इलाज के दौरान हल्द्वानी में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर वन कर्मचारियों ने शोक जताया। मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। वन दरोगा कैलाश चंद्र जोशी ने बताया कि उनके कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात 58 वर्षीय चंद्र सिंह पुत्र सादो सिंह निवासी महरूड़ी को रविवार को ब्रेन स्ट्रोक आया। आनन-फानन में परिजन उन्हें हल्द्वानी ले गए। सोमवार की शाम चार बजे उनका इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। मंगलवार को उनका सरयू गोमती पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर रेंजर नारायण दत्त पांडे, चंदन सिंह हरडिय़ा, भगवान सिंह, मान सिंह कोरंगा आदि ने शोक जताया है।
