कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए अधिक जिम्मेदारी से करें काम: डीएम

बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए तैनात नोडल अधिकारियों व विभिन्न टीमों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक कुशलता और दक्षता के साथ काम करना होगा। उन्होंने जिले में आए लोगों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए बीआरटी और सीआरटी को अधिक जिम्मेदारी से काम करने को कहा। हाईरिस्क वाले लोगों की विशेष निगरानी करने और किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ग्राम समिति से बाहर से आने वाले लोगों की निरंतर निगरानी करने को कहा। पुलिस विभाग से बाहर से आने वालों की चेकपोस्ट पर अनिवार्य चेकिंग करने और उनका डाटा रखेन के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल बनया गया है। जहां 25 बैड लगाए हैं। इनमें छह आईसीयू और दो वैंटिलेटर हैं। इसके अलावा नौ कोविड केयर सेंटर में 234 बैड का भी प्रबंध किया गया है। बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 146 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जिनमें 97 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। 48 एक्टिव केस में 33 का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। 15 का उपचार अन्य जिलों में हो रहा है। जिले में कोरोना से एक मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम लगातार टेस्टिंग और जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले का आरटीपीसीआर ट्रूनेट, रैपिड एंटीजन और रैपिड एंटीबॉडी माध्यम से टेस्ट किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए कई टीमें व नोडल तैनात हैं। बस अड्डा बिलौना में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसमें प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका डाटा तैयार कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। यहां पहले 24 घंटे काम चल रहा था। अब दो शिफ्ट में चल रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरपालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत सेनेटाइजेशन का काम निरंतर कर रही है। बैठक में एसपी रचिता जुयाल, सीडीओ डीडी पंत, डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार, योगेंद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *