भारत-नेपाल सीमा विवाद: नो मैंस लैंड को लेकर बेनतीजा रही बैठक

चम्पावत। टनकपुर में ब्रह्मदेव के पास स्थित नो मैंस लैंड विवाद का मसला अब भारत और नेपाल सरकारों के पाले में पहुंच चुका है। मंगलवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बनबसा में हुई बैठक का कोई हल नहीं निकल पाया। भारत के आला अधिकारियों ने नेपाली समकक्षों के सामने नो मैंस लैंड पर हुए कब्जे का कड़ा विरोध किया। करीब 2 घंटे तक चली बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि अब इस मसले का निस्तारण भारत-नेपाल की टेक्नीकल टीमें करेंगी। इससे स्पष्ट है कि फिलहाल नो मैंस लैंड पर 22 जुलाई के बाद की स्थिति यथावत रहेगी। बैठक में नेपाल साइड से कंचनपुर सीडीओ, एसपी एपीएफ, एसपी अनुसांधान, एसपी कंचनपुर जबकि भारत की ओर से चम्पावत के डीएम, एसपी, एसएसबी के कमांडेंट और एडीएम ने शिकरत की।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *