नवनियुक्त जेएम ने दरगाह साबिर पाक में चढ़ाई चादर

almora property
almora property

रुड़की। कलियर पहुंचे नवनियुक्त ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने परिजनों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश किए। इस दौरान उन्होंने साबरी गेस्ट हाउस, लंगर खाना आदि स्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। दरगाह प्रबंधन को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उर्स के बाद से कलियर में जगह-जगह कूड़े के ढेर और गंदगी फैली हुई है। रविवार को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने कलियर पहुंचकर परिजनों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेश कर अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान उन्होंने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साबरी गेस्ट हाउस, लंगर खाने में खाने की गुणवत्ता को परखा और स्टॉक रूम, दरगाह कार्यालय दरगाह परिसर समेत अन्य स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई। दरगाह प्रबंधन को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई है। जिसको लेकर दरगाह प्रबधक को सफाई व्यवस्था बेहतर करने निर्देश दिए गए है। इस मौके पर दरगाह प्रबंधक सफीक अहमद, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर हुसैन, सारिक नियाजी, असलम कुरैशी और हारून आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is