शिलापट्ट पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व शहीदों की पूरी पहचान लिखे जाने की मांग की

पौड़ी। ब्लाक कार्यालय में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम के शहीद व सैनानी शिलापट्ट पर शहीद व सैनानियों की वास्तविक पहचान नहीं लिखे होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने नाराजगी जताई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.उमराव सिंह अधिकारी के आश्रित मुलकराज अधिकारी ने डीएम पौड़ी को ज्ञापन देकर इस शिलापट्ट में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व शहीदों की पूरी पहचान के साथ नाम लिखने की मांग की है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित मुलकराज अधिकारी ने कहा है कि पिछले लंबे समय से ब्लाक कार्यालय में लगे शिलापट्ट में स्वतंत्रता संग्राम के शहीद व सैनानियों के नाम के आगे उनके गांव व निवास का नाम नहीं लिखा गया है जोकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के साथ मजाक है। कहा कि स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। स्वतंत्रता संग्राम शहीद व सैनानियों के बलिदान को देखते हुए जल्द ही उनकी पहचान भी शिलापट्ट पर अंकित की जाए। उन्होंने जल्द ही शिलापट्ट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों की पूरी पहचान लिखे जाने की मांग की है। वहीं, डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


शेयर करें