कांग्रेसियों ने बिजली दामों में बढ़ोतरी के विरोध में किया प्रदर्शन

पौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पौड़ी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि बिजली के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों का कहना था कि भाजपा सरकार के राज में विद्युत दरें आसमान छू रही है। जिससे आम जनता परेशान है। प्रदेश में घरेलू गैस से लेकर डीजल पेट्रोल के दामों, बेरोजगारी की सीमा चरम पर पहुंच रही है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि विद्युत दरों में हो रही बढ़ोतरी से जनता परेशान है। लोकतंत्र में जनता के हित सर्वोपरी होते हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को सरकार को कम करना चाहिए। कहा कि जल्द ही बिजली के दरों में हुई बढ़ोत्तरी वापस नहीं ली गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में गोपाल नेगी, भरत सिंह, श्रीकांत, मनमोहन कुमार, शशि चमोली, पदमेंद्र बिष्ट आदि शामिल थे।


शेयर करें