छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियों को समझाया

almora property
almora property

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र में न्यूज चैनल में बतौर एंकर व पूर्व में राज्य सभा टीवी में कार्यरत पत्रकार दीपक डोभाल ने व्याख्यान दिया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारिता के छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियों को समझाया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक बड़ी जिम्मेदारी का काम है। इसलिए पत्रकारिता के छात्रों को अभी से इस जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होंने कहा छात्रों का कैमरे के साथ तालमेल और संवाद स्थापित करने की कला आनी चाहिए। कहा पत्रकारों को हर क्षेत्र के बारे में पढ़ने की जरूरत है। पत्रकारिता एवं जनसंचार केंद्र के निदेशक डॉ. सुधांशु जायसवाल ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारा ही पढ़ाया हुआ छात्र आज देश की नेशनल मीडिया में अपनी पहचान बनाए हुए है। कहा इस व्याख्यान से निश्चित ही हमारे छात्रों को पत्रकारिता की बारीकियां सीखने में मदद मिलेगी और उनमें पत्रकारिता के प्रति नई ऊर्जा का संचार होगा। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. दिनेश भट्ट, डॉ. निधी भंडारी, अरुणा रौथाण, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is