बागेश्वर: अवैध कब्जों पर चला पालिका का बुलडोज़र

[smartslider3 slider='2']

बागेश्वर। अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने के खिलाफ पालिका सख्त हो गई है। पालिका ने अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाया। ट्रामा सेंटर की तरफ से लगभग 10 कच्चे और पक्के दुकानों पर बुल्डोजर चला और उन्हें हटा दिया गया। श्रीनौला पहुंचने पर लोगों के विरोध के कारण अतिक्रमण पर ब्रेक लगा। फड़ व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने पहले पालिका से उन्हें दुकान आवंटित करने और फिर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। शनिवार को नगर पालिका बुल्डोजर लेकर अस्पताल रोड पर पहुंच गई। एक सप्ताह पूर्व 20 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए गए थे। उनसे सामान हटाने और दुकान खाली करने को कहा गया। लेकिन वह धड़ल्ले से काम कर रहे थे। अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने गई टीम ने ट्रामा सेंटर की तरफ से लगभग सात फड़ हटा दिए। जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। टीम से तीखी नोकझोंक हुई। फड़ व्यापारियों ने कहा कि वह कई वर्षों से यहां फड़ लगा रहे हैं। पालिका को प्रतिदिन 20 से 50 रुपये शुल्क भी दे रहे हैं। उन्हें पालिका के माध्यम से बैंकों से ऋण भी मिला है। जिसका ब्याज और किश्त जमा करने के लिए उन्हें रोज काम करना है। फड़ हटने से उनकी रोजी रोटी पर असर पड़ेगा। यहां पहुंचे पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि वह एक भी फड़ को हटने नहीं देंगे। जिन लोगों ने सड़क पर कब्जा किया है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। फड़ ऐसोसिएशन के अध्यक्ष किशन राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, भीम कुमार, सभासद धीरेंद्र परिहार, राहुल साह आदि ने पालिका से फड़ वालों के लिए अन्य जगह व्यवस्था करने की मांग की।

शेयर करें
Please Share this page as it is