काशीपुर एआरटीओ के प्रधान सहायक कोरोना संक्रमित

काशीपुर। एआरटीओ कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक के कोरोना संक्रमित आने पर विभाग में हडक़ंप मच गया। जिसके चलते उनके संपर्क में आए एआरटीओ समेत छह अन्य लोगों की ट्रू नेट मशीन से चेकअप कराया गया है जो निगेटिव आने पर विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बीते शुक्रवार की दोपहर में रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी और कुंडेश्वरी स्थित एआरटीओ कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक को बुखार की शिकायत होने लगी। वहीं शनिवार को जब वह कार्यालय पहुंचे तब फिर उन्हें बुखार की आने लगा। तब उनका रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया जिसमें वह पॉजिटिव आए। इससे विभाग में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में एआरटीओ अनीता चंद प्रधान सहायक के संपर्क में आए मुख्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी, प्रवर सहायक, प्रवर्तन चालक, प्रवर्तन सिपाही को साथ लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां सभी का सैंपल लेकर चेकअप किया गया। जिसमें एआरटीओ समेत सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने पर राहत की सांस ली।उधर स्वास्थ विभाग ने प्रधान सहायक को कोविड केयर सेंटर रेफर कर दिया। बता दें बीते माह एआरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *