30/07/2020
लालढांग में व्यक्ति ने खुदकुशी की



हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के चमरिया गांव निवासी कुंवर सिंह रावत (40) पुत्र वीर सिह रावत ने बुधवार देर रात कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। कुंवर सिंह की पत्नी और बच्चे पास के ही दूसरे कमरे में सो रहे थे। परिजनों को गुरुवार सुबह कुंवर सिंह कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर लालढांग चौकी इंचार्ज लक्ष्मण दत्त जोशी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। कुंवर सिंह पेशे से चालक था और उसके दो बच्चे हैं। थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत ने बताया कि कुंवर सिंह शराब पीने का भी आदि था। प्रथम दृष्टया मामला परिवारिक कलह का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
