30/07/2020
जिला यूथ कांग्रेस ने भेजा सीएम को ज्ञापन


हरिद्वार। जिला यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में विधानसभा रानीपुर क्षेत्र में कोरोना की जांच की संख्या बढ़ाये जाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक रानीपुर आदेश चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। सरकार सरकार ने पहले ही सबको आत्मनिर्भर बनने का संदेश देकर अपने हाल पर छोड़ दिया है। ऐसे में जनता की उम्मीद स्थानीय प्रशासन से है कि जांच बढ़ाकर कोरोना पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है। ज्ञापन देने वालों में तनवीर कुरेशी, जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन, विकास कुमार, आकाश भाटी, हिमांशु बहुगुणा, अनिल भास्कर, वरुण वलियान आदि शामिल थे।
