व्हीलचेयर पर वोटिंग सेंटर पहुंची पीएम मोदी की मां हीराबा ने किया मतदान, भाई पंकज मोदी भी रहे साथ

almora property
almora property

अहमदाबाद (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में गांधीनगर के पास रायसन गांव में सोमवार को वोट डाला। जून में 100 वर्ष की हुईं हीराबा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसन गांव में रहती हैं। पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां से उनके घर पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था। प्रधानमंत्री ने भी सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सभी की हैं, लेकिन जो सच है, उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। गुजरात विधानसभा की 182 सीट में से 93 पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is