छात्रों की समस्या के समाधान की मांग

श्रीनगर गढ़वाल। स्टूडेंट्स वॉइस के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने सहायक कुलसचिव परीक्षा से छात्रों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। इस संदर्भ में दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में कोई भी ऐसी व्यवस्था अभी तक मौजूद नहीं है जिसके माध्यम से वे विद्यार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम में आए अंकों से संतुष्ट नहीं है उसे जांच करवा कर अपने अंकों को सही करा सकें। परीक्षा परिणाम आने के बाद बहुत से विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होते हैं। कई बार विद्यार्थियों के द्वारा जब सूचना के अधिकार से उत्तर पुस्तिका मांगी जाती है तो उसमें बिना जांच के शून्य अंक देकर विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाने की पुष्टि होती है। उन्होंने विवि से छात्रों की इस समस्या के निदान के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग की।


शेयर करें