तीन दिन से पानी का संकट

हरिद्वार। अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने और तीन दिन से पानी का संकट पर ब्रह्मपुरी के लोगों ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। भारत सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने अधिशासी अभियंता को कराया कि क्षेत्रीय जेई को लगातार कई बार समस्या से अवगत कराने पर भी उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। न ही समस्या का समाधान किया गया। भीषण गर्मी और उमस में पेयजल संकट के कारण लोग परेशान होकर दूर दराज लगे हैंडपंपों से पानी ढोने को मजबूर हो रखे है। छोटे-छोटे बच्चे भी पानी ढो रहे हैं। पानी लाने के लिए लोगों को पहाड़ी रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। दो हजार की आबादी तीन दिन से पानी के लिए परेशान हैं लेकिन विभाग समाधान करने को तैयार नहीं है। शिकायत सुनने के बाद अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं आज ही पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर समस्या का तत्काल समाधान करने का प्रयास करेंगे। नरेश पाल ने कहा कि उन्हें समस्या की जानकारी नहीं थी। इस दौरान अधीनस्थ अधिकारी को भी लोगों को सही जवाब देने के लिए फटकार मारी। इस दौरान गोपाल कृष्ण बडोला, गोपाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रवीण शर्मा, विशाल शेट्टी, सुरेंद्र मिश्रा आदि शामिल रहे।


शेयर करें