नसीम, खुशाल बने कोरोना वारियर ऑफ द डे

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लाक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ.साथ मानवता का भी धर्म निभाते हुए तथा ऐसे नागरिक जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यो में भी सहयोग एवं सहायता कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में का0 343 खुशाल कोतवाली अल्मोड़ा लाॅकडाउन के दौरान जरूरमन्दों को मास्क वितरण/जरूरतमन्दों को राशन वितरण किया गया। क्वारंन्टीन सैन्टर में ड्यूटी के साथ-साथ नगर अल्मोड़ा में ड्यूटी के दौरान आम-जन को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नसीम अहमद पुत्र स्व0 मुन्नू अली निवासी- मल्ला दन्या अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन अवधि में अपने दैनिक समाचार पत्र दैनिक शाह टाइम्स व एचएनएन न्यूज चैनल के माध्यम से अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाई जा रही मानवीय पहलों को प्रसारित करने के साथ-साथ विभिन्न सहायतार्थ पहलों को जन-जन तक पहुॅचाई गयी, जिससे जरूरमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस की पहल से लाभान्वित हुए। आपका कार्य सराहनीय है। दोनों कोरोना योद्वाओं को आज दनांक. 06.08.2020 के कोरोना वारियर ऑफ द डे से सम्मानित किया जाता है।


शेयर करें