उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी की छुट्टी, नए सचिव की हुई नियुक्ति…..

देहरादून। उत्तराखंड शासन से बड़ी ख़बर सामने आयी है शासन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया है। संतोष बडोनी के स्थान पर सुरेन्द्र सिंह रावत संयुक्त सचिव उत्तराखंड शासन को वर्तमान कार्यभार के साथ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ज़िम्मेदारी दी गई है। बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पेपर लीक होने के बाद लगातार आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी को हटाने की मांग उठ रही थी। आयोग के पेपर लीक प्रकरण के सामने आने के बाद आयोग के अध्यक्ष पद से एस. राजू ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब तक इस प्रकरण में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आज शासन  ने अब आयोग के सचिव संतोष बडोनी को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।