सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत


श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलियासौड़ के पास एक स्कूटी सवार की बल्गर के नीचे आने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर सांय श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा स्कूटी सवार युवक कलियासौड़ के पास तीव्र बैंड होने के कारण अनियंत्रित होकर बल्गर के पिछले टायर के नीचे आ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल युवक को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कलियासौड़ चौकी प्रभारी विजय सैलानी ने बताया कि घटना में पवन सिंह (26) पुत्र आलम सिंह ग्राम फलासी जाखनी रुद्रप्रयाग की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया कि युवक के पांव बल्गर के पिछले टायर के नीचे आने और सर पर गंभीर चोटें थी। जिसको मौके पर ही बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बताया कि युवक अपनी भाभी की डिलीवरी को लेकर बेस चिकित्सालय पहुंचा था और सांय के समय अपने घर की ओर निकला था। बताया कि युवक हरिद्वार में एक कंपनी में डिलिवरी बॉय के रूप में कार्य करता था। चौकी प्रभारी सैलानी ने बताया कि मामले में बल्गर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है।
