रेलवे परियोजना के खिलाफ खांकरा के ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

almora property
almora property

रुद्रप्रयाग। रेलवे परियोजना खांकरा में नियम विरुद्ध कार्य करने एवं रेलवे प्रोजक्ट में बाहरी लोगों को प्राथमिकता देने सहित कई मांगों लेकर खांकरा के ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने प्रशासन एवं कार्यदायी संस्था से इस संबंध में जरूरी कार्यवाही करने की मांग की है। महिला मंगल दल खांकरा के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के पैकेज 7 खांकरा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने निर्माणदायी संस्था मैक्स की ओर से नियम विरुद्ध कार्य करने, बाहरी प्रदेशों के लोगों को प्राथमिकता एवं स्थानीय भूमिधर प्रभावितों को दरकिनार करने की मांगों लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कंपनी की ओर से स्थानीय लोगों के बजाय बाहरी लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी जा रही है। जिससे स्थानीय भूमिधर प्रभावितों में रोष बना हुआ है। कहा कि राइका खांकरा को कपंनी ने रेलवे का डंपिंग जोन बना दिया है। जिससे स्कूली नौनिहालों को पठन पाठन करने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। कहा कि क्षेत्र में बड़े-बडे विस्फोटों से स्थानीय लोगों के भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजदू भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उन्होने शासन-प्रशासन एवं मैक्स कंपनी को उक्त मांगों पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। धरना देने वालों में नितिन मंमगाई, वीरेन्द्र राणा, किशन सिंह, बलवंत सिंह, पंकज डंगवाल, प्रवीन राणा, दीपक, देव रतूडी, अरविंद राणा, दीपक मंमगाई, अनूप समेत कई ग्रामीण शामिल थी।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is