प्रशिक्षण देकर महिलाओं को रोजगार शुरू करने का दिया सुझाव

हल्द्वानी। बड़ौदा आरसेटी की ओर से ग्राम पंचायत बैड़ापोखरा में चलाए जा रहे अगरबत्ती व मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।
संस्थान के निदेशक प्रदीप सिंह ने बताया कि दस दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 28 महिलाओं को अगरबत्ती व मोमबत्ती बनाना सिखाया गया। कहा कि संस्थान से दो वर्ष तक स्वयं सहायता समूहों से लगातार संपर्क बनाए रखा जाएगा। सहायक खंड विकास अधिकारी किरन पांडे ने प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को पैकेजिंग व मार्केटिंग के साथ-साथ बैंक ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण देने वाली टीम में भावना जोशी और हेम कृष्ण सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर ममता कनवाल, प्रकाश पुरी गोस्वामी व अन्य बैंक और संस्था कर्मचारी मौजूद रहे।