पौड़ी में ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

पौड़ी(आरएनएस)।   हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को लोनिवि कार्यालय में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ठेकेदारों ने 19 सूत्रीय मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति ने लोनिवि प्रांतीय खंड के कार्यालय में धरना देते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, सचिव प्रदीप असवाल आदि ने कहा कि पिछले लंब समय से ठेकेदार विभिन्न समस्याओं के हल की मांग कर रहे है लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने 10 करोड़ तक के काम प्रदेश के लोगों को ही देने, निविदा में स्थाई व मूल निवास प्रमाणपत्र की अनिवार्यता करने, 5 करोड़ तक के कार्य सिंगल ब्रिड सिस्टम से करने, केंद व राज्य सरकार के बजट के 80फीसदी तक के निर्माण कार्य प्रदेश के ही ठेकेदारों को देने, बड़े कार्यों को छोटे कार्यों में बदलने का अधिकार खंडीय कार्यालय के अधिशासी अभियंता को देने की मांग उठाई। कहा कि जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उपेंद्र भटट, अमित बुटोला, नवीन कोठारी, सुबोध नौटियाल, बिमल नेगी, दिगंबर नेगी, विनोद नेगी, कमल रावत, सुरेंद्र नेगी, मुकेश नेगी आदि ठेकेदार शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!