पौड़ी जिले की सीनियर वर्ग की लीग के लिए पंजीकरण 2 मार्च से

[smartslider3 slider='2']

श्रीनगर गढ़वाल। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की ओर से श्रीनगर और कोटद्वार में सीनियर वर्ग की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के सचिव मनोज नौटियाल ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के निर्देशानुसार पौड़ी जिले की सीनियर वर्ग के लीग के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण 2 से 5 मार्च तक किया जाएगा। साथ ही जिले के सभी पंजीकृत क्लबों का पंजीकरण व नवीनीकरण नियमानुसार इसी अवधि में होगा। उन्होंने बताया कि लीग के लिए खिलाडि़यों का पंजीकरण सीएपी में पंजीकृत क्लबों के माध्यम से या सीधा सीएपी के पंजीकरण स्थलों पर किया जाएगा। कहा कि चाहत टेंट हाउस नियर जैन मंदिर अपर बाजार श्रीनगर, पटवाल भवन कंडोलिया पौड़ी, और वेब इंटरप्राइजेज देववाणी काम्लेक्स देवी रोड कोटद्वार को पंजीकरण स्थल बनाया गया है।

शेयर करें
Please Share this page as it is