मुकदमों की विवेचनाओं में तेजी लाएं – एसएसपी

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रूड़की। एसएसपी अजय सिंह ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कुछ दरोगाओं और सिपाहियों से कार्बाइन खुलवाकर वापस जोड़ने और इसे लोड करवा कर देखा। सभी ने सफलता से इसे करके दिखाया। उन्होंने मुकदमों की विवेचना में तेजी लाने की हिदायत दी।
एसएसपी के कोतवाली पहुंचने पर गारद ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली के शस्त्रों और दूसरी संपत्ति का निरीक्षण किया। शस्त्र साफ सुथरे और चालू हालत में थे। अभिलेखों और मुकदमों से संबंधित माल के रखरखाव, कोतवाली परिसर और मेस की साफ सफाई पर भी एसएसपी ने संतुष्टि जताई। इसके बाद उन्होंने कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा व अन्य दारोगाओं की बैठक लेकर मुकदमों की विवेचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने मुकदमों की विवेचना में तेजी लाने की हिदायत दी। कहा कि मामूली मारपीट, झगड़ा, आबकारी अधिनियम, अवैध शस्त्र अधिनियम, दहेज उत्पीड़न जैसे मुकदमों को बिना वजह लटकाने के बजाय जल्दी इनकी जांच पूरी की जाए। बैठक में एसआई मनोज नौटियाल, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रेमप्रकाश शाह, बबलू चौहान, अशोक रावत, पुनीत दनौसी भी मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is