अल्मोड़ा: शांतिपूर्वक निपटी पटवारी भर्ती परीक्षा, 37.45 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

अल्मोड़ा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी एवं लेखपाल) की आज हुई परीक्षा के लिए जनपद में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमे 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 6382 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

अलर्ट मोड पर रही पुलिस
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा (पटवारी/लेखपाल) की सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया था। परीक्षा केन्द्रों में पुलिस बल द्वारा परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गयी। ड्रोन कैमरे से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गयी। परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 का प्रभावी रुप से पालन कराया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी गई।

शेयर करें
Please Share this page as it is