पगना में सूखे घास के ढेर में लगी आग

बागेश्वर। काफलीगैर तहसील के पगना गांव में गुरुवार की सुबह घास के सूखे ढेर में आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पगना निवासी कमला देवी पत्नी दान के घास के सूखे ढेर में आग लग गई। आग की लपटों से आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गया। खतरा बढ़ता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना दलकल विभाग को दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि सूचना के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। मोटर फायर इंजन से पम्पिंग कर आग पर पानी डालकर उस पर काबू किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग की है।


शेयर करें