एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चलाई गई मुहीम आँपरेशन नया सवेरा के गिरफ्त में आये 3 चरस तस्कर

एसओजी एवं लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो मामलों में तीन व्यक्तियों को चार लाख दस हजार रुपये चरस के साथ किया गिरफ्तार।

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से ही चलाई गयी पहल आँपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं साथ ही एसओजी एवं थानों द्वारा तस्करों पर लगातार नजर रखते हुए कार्यवाही भी की जा रही है। दिनांक 29.11.2020 को एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी एवं थाना लमगड़ा की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान गाजर गांव को जाने वाले रास्ते के पास 01-यशपाल सिंह चिलवाल पुत्र उमेद सिंह निवासी ग्राम चमोली पो- बड़ोन मुक्तेश्वर के कब्जे से 1.194 किग्रा0 02- घनश्याम सिंह थापा पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम-पो0 सुन्दरखाल मुक्तेश्वर नैनीताल के कब्जे से 01.18 किग्रा चरस (कुल कीमत- 2,30000 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0 26/20 धारा 8/20 एनडीपीएस अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त दूसरे मामले में कल दिनांक 30.11.2020 को एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी एवं थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट मय पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान मोरनौला के पास खुशाल सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम भेटी द्यार खोली तहसील धारी नैनीताल के कब्जे से 01.80 किग्रा चरस कीमत-1,80000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में मु0अ0सं0 27/20 धारा 08/20 एनडीपीएस अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

गिरफ्तारी टीम-

01- नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा।
02- सुनिल सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष लमगड़ा।
03- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी जैंती।
04- उ0नि0 मोहन सिंह सौन एसओजी ।
05- उ0नि0वि0- जगत सिंह
06- आरक्षी मनमोहन सिंह एसओजी।
07- आरक्षी दीपक खनका एसओजी।
08- आरक्षी शादाब खान- चौकी जैंती
09-आरक्षी भुपेन्द्र पाल एसओजी।

उक्त मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनिल सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ पर उक्त चरस अपने आस पास के गांवों से लाकर हल्द्वानी में नव-युवाओं को बेचने हेतु ले जा रहा था। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।


शेयर करें