ओबीसी सत्यापन की कम प्रगति पर डीएम नाराज

पौड़ी। ओबीसी सत्यापन की समीक्षा बैठक में एकेश्वर, कल्जीखाल, यमकेश्वर, पौड़ी व पाबौ ब्लाक की कम प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने सभी बीडीओ को 15 अगस्त तक पूरा सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा कि सुपरवाइजरों को प्रस्तुत हुए प्रपत्र की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। बताया गया कि जिले में 1173 ग्राम पंचायतों में 8245 ग्राम वालों का ओबीसी सत्यापन किया जाना है जिसमें कुल 1465 ओबीसी सत्यापन पूरा हो गया है। डीएम ने पहचान पत्र को आधार से लिंक करने हेतु विकासखंड अधिकारियों से अभी तक हुए कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने सभी बीडीओ को लोगों को पहचान पत्र को आधार से लिंक कराने की जानकारी देंने, बीएलओ व ग्राम प्रधान के साथ समंवय स्थापित कर घर-घर जाकर सभी मतदाताओं के पहचान पत्र आधार से जोड़ने के निर्देश दिए। डीएम ने ओबीसी सर्वेक्षण कार्य के लिए सभी उपजिलाधिकारियों को बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। जबकि जिलास्तरीय अधिकारियों को नोडल जबकि बीडीओ को ब्लाक स्तर पर की जिम्मेदारी सौंपी है। डीएम ने कहा कि सर्वे के बाद जिले का पूरा ओबीसी डाटा तैयार कर पंचायतीराज निदेशालय को भेजा जाएगा।


शेयर करें