निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक-जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा

रुद्रपुर। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रथम चरण में जनप्रतिनिधियों ने तहसील परिसर के सामने सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने अभिभावकों के साथ-साथ इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के शोषण का मामला उठाया। भाजपा नेता भुवन जोशी व किशोर जोशी के नेतृत्व में अभिभावकों व विभिन्न संगठनों के लोग तहसील परिसर के बाहर धरने पर बैठे। अभिभावकों ने कहा कि वे एक माह से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बोल रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थिति यह है कि अभिभावकों को अब डराया-धमकाया जा रहा है। अभिभावकों ने निजी विद्यालयों में महंगे प्रकाशकों की पुस्तकें जबरन थोपने, डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर वसूली, निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियमानुसार वेतन नहीं देने के आरोप लगाए। धरना देने वालो में विमला बिष्ट, हरेंद्र राणा, आनंद सिंह, दिनेश वर्मा, मनोज चंद, विकास वर्मा, दीपक, विनीता, राजवती सहित कई लोग मौजूद रहे।


शेयर करें