नाले में पशुओं के अवशेष फेंकने पर मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)।  ज्वालापुर में बकरा मार्केट के पास नाले में पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने बकरा मार्केट में अवैध रूप से कटान करने के बाद अवशेष नाले में फेंकने की शिकायत निगम प्रशासन से की थी। सूचना मिलने पर नगर आयुक्त वरुण चौधरी, खाद्य सुरक्षा विभाग, पशु पालन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। टीम ने नाले से अवशेष बरामद किए थे, जिसके बाद सैंपल लेकर पशु चिकित्साधिकारी को भेजे गए थे। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि नगर निगम के पर्यावरण पर्यवेक्षक अजय कुमार ने इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!