मनरेगा का भुगतान नहीं होने पर ग्राम प्रधान नाराज

बागेश्वर। मनरेगा श्रमिकों का भुगतान नहीं होने पर ग्राम प्रधानों ने आपत्ति जताई है। नाराज ग्राम प्रधानों ने एसडीएम के माध्मय से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। चेतावनी दी यदि 23 अक्तूबर तक श्रमिकों का भुगतान नही किया तो सोमवार से ब्लॉक ऑफिस में तालाबंदी की जाएगी।
शुक्रवार को ग्राम प्रधान लस्करखेत प्रदीप राठी की अगुवाई में ग्राम प्रधान एसडीएम से मिले। उन्हें जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा मनरेगा श्रमिकों को तीन महीने से मेहनताना नहीं मिल पाया है। कई बार मांग करने के बाद भी अनसुनी की जा रही है। अब श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है। विकास कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं। यहां ग्राम प्रधान राजू गोस्वामी, मंजू बोरा, सुनील पांडे, राजन राम, इंद्र सिंह और शारदा देवी रहीं।


शेयर करें