महिलाओं को दिया कैरी बैग तथा फाइल फोल्डर बनाने का प्रशिक्षण

almora property
almora property

नई टिहरी। नरेन्द्रनगर विधानसभा के नगर पंचायत गजा में भारत सरकार के लघु व्यवसाय मंत्रालय की ओर से 21 दिवसीय राष्ट्रीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। नंप अध्यक्ष ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। लघु व्यवसाय भारत सरकार के तत्वाधान में उद्योग विभाग की ओर गजा नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में 25 स्थानीय महिलाओं को 21 दिवसीय जूट के कैरी बैग तथा फाइल फोल्डर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को समापन अवसर पर महिलाओं द्वारा बनाए गए कैरी बैग और फाइल फोल्डरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा बनाये गये कैरी बैगों और फाइल फोल्डरों की सराहना करते हुए कहा कि मेहनत और समर्पण भाव से किया गया कार्य व्यर्थ नहीं जाता है,इस तरह के कार्यों से महिला समूह की आय बढ़ेगी। भाजपा नेता राजेन्द्र खाती ने कहा कि महिलाएं खाली समय में इस तरह के कार्यों कर अपनी आजिविका का संवर्द्धन कर सकेंगी।
उद्यमिता विकास विभाग के वीरेंद्र सजवाण ने स्वरोजगार हेतु बैंक से मिलने वाले ऋण के बारे में जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने समाज सेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद चौहान, पूर्व सैनिक मान सिंह चौहान, सुभाष चंद्र सकलानी तथा मास्टर ट्रेनर विजय लक्ष्मी नेगी का आभार जताया। मौके पर मधु सजवाण, सीमा देवी,रीना,राखी, कांता सजवाण, सुषमा देवी,कविता देवी ,मधु देवी आदि मौजूद थे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is