महिला पर हमले और लूटपाट के आरोप में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)। रम्पुरा क्षेत्र की एक महिला ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर लोहे की रॉड और ईंट से हमला करने और घर में लूटपाट करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रम्पुरा क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी रंजिश रखते हैं। एक दिन अचानक उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो वह लोग जबरन घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला किया। हमले में उसके हाथ की हड्डी टूट गई और कई जगह गहरे जख्म आए। आरोप है कि उन लोगों ने महिला के कान से कुंडल भी नोच लिए। महिला ने आरोप लगाया कि अवैध वसूली करता है। रम्पुरा चौकी में तहरीर दी और मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसएसपी कार्यालय में भी डाक के जरिये शिकायती पत्र भेजा फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।