केदारनाथ में बीकेटीसी कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आई एक महिला यात्री का केदारनाथ धाम में पर्स खो गया जिसमें 20 हजार नगद और कीमती सामान एवं कागज थे। महिला यात्री काफी परेशान थी। इस बीच बदरी-केदार मंदिर समिति के कर्मचारी योगेश शुक्ला ने ईमानदारी की मिशाल पेश की और यात्री को उनका पर्स लौटा दिया। केदारनाथ में बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी योगेश शुक्ला ने‌ शुक्रवार शाम झांसी की तीर्थयात्री कमला देवी का केदारनाथ मंदिर परिसर में खोया पर्स सकुशल उनके हवाले कर दिया। पर्स में महिला यात्री के 20 हजार रुपये सहित कीमती सामान एवं कागज थे। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि योगेश शुक्ला बीते शुक्रवार को रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे, उन्हें एक गिरा हुआ पर्स दिखा। काफी खोजबीन के बाद वह तीर्थयात्री को ढूंढने में सफल हो गए। उन्होंने यात्री का उनका खोया पर्स मय रुपये तथा सामान सहित उनको सौंप दिया। तीर्थयात्री ने योगेश‌ शुक्ला का आभार जताया। केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, मंदिर समिति केदारनाथ प्रभारी आरसी तिवारी, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, मृत्युंजय हीरेमठ, प्रबल सिंह चौहान, पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी,भोला कुंवर आदि ने योगेश शुक्ला के कार्य की प्रशंसा की।


शेयर करें