हेली सेवा शुरू कराने की कवायद फिर शुरू

हल्द्वानी। हल्द्वानी, नैनीताल, धारचूला, हरिद्वार के लिए हेली सेवा शुरू कराने की कवायद फिर शुरू हो गई है। नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री को पत्र लिखकर केन्द्र से मंजूर हेली सेवाओं को शुरू कराने और बंद सेवाओं में फिर यात्राएं शुरू कराने की मांग की गई है। सांसद भट्ट ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप पुरी को पत्र भेजकर कहा है कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की उड़ान योजना और राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कई रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की गई थीं। हल्द्वानी, नैनीताल, हरिद्वार, धारचूला समेत कई रूटों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होनी थी। मगर कोरोना संकट के चलते शुरू हुई हेली सेवाएं बंद हो गईं। स्वीकृत कई रूटों पर सेवाएं शुरू ही नहीं हो सकी। केन्द्र की मंजूरी के बावजूद हेली सेवा शुरू न होने से उत्तराखंड के लोगों में निराशा है। उन्होंने मंत्रालय से हल्द्वानी, नैनीताल समेत पूर्व में स्वीकृत क्षेत्रों के लिए हवाई सेवाएं शुरू कराने की मांग की है। मामले में उड्डयन मंत्रालय से सांसद को उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला है। उड्डयन मंत्रालय यदि सभी योजनाओं पर फिर से हेली सेवा शुरू कर देता है तो इससे हल्द्वानी और नैनीताल भी हेली सेवा से जुड़ जाएगा।
इन रूटों पर शुरू होनी है हवाई/ हेली सेवा
हल्द्वानी-हरिद्वार-देहरादून-हल्द्वानी/ हेली सेवा
पंतनगर-नैनीताल,पंतनगर-देहरादून/पवनहंस
देहरादून-गोचर-देहरादून/हेली सेवा /हेरिटेज सेवा
देहरादून-चिनियालीसौड़-देहरादून/हेली सेवा/हेरिटेज सेवा
पंतनगर-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़/हेली सेवा/पवनहंस
पंतनगर-पिथौरागढ़/एयरक्राफ्ट/हेरिटेज सेवा
देहरादून-पिथौरागढ़/एयरक्राफ्ट/हेरिटेज सेवा
हिंडन-पिथौरागढ़/एयरक्राफ्ट/हेरिटेज सेवा
हल्द्वानी-नैनीताल समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हेली व हवाई सेवा शुरू कराने के लिए उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा गया है। मामले में जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला है। उड्यन मंत्रालय जल्द मंजूरी दे देता है तो यह सेवाएं जल्द से शुरू हो जाएंगी। – अजय भट्ट, सांसद नैनीताल


शेयर करें