06/08/2020
सोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6465 रुपये उछली चांदी


आज सोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। जबकि दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। वहीं चांदी 71000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। देशभर के सर्राफा बाजारों सोना 1197 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 55201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और शाम तक एक और नया रिकॉर्ड बनाकर 55448 रुपये पर बंद हुआ। मंगलावर के मुकाबले सोने के हाजिर भाव में 1444 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। वहीं 6465 रुपये प्रति किलो की ऊंची छलांग लगाती हुई चांदी 71200 रुपये पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,045.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।
