घर के आँगन में युवक पर गुलदार ने किया हमला

almora property
almora property

नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक के सोनगांव में शनिवार को एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन सीएचसी खैरना ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के सोनगांव निवासी जगजीत सिंह शनिवार को अपने घर के आंगन में काम कर रहा था। इस बीच गुलदार ने पीछे से उनपर हमला कर दिया। गुलदार ने युवक के शरीर में नाखून गड़ा दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनकी चीख पुकार सुनकर लोगों ने शोर कर गुलदार को भगाया। इसके बाद तत्काल जगजीत को सीएचसी खैरना ले जाया गया। जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं। घटना के बाद गांव समेत आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बना है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिजरा लगाने व गश्त करने की मांग की है।

शेयर करें
Please Share this page as it is